छत्तीसगढ़ में फिल्म ”
गांव के जीरो शहर मा हीरो
” की शूटिंग 2 सप्ताह के बाद हैदराबाद के भव्य रामोजी फिल्म सिटी में की जाएगी इसके लिए फिल्म के निर्माता एवं हीरो मनोज राजपूत ने योजना बना ली है।
फिलहाल इस बहुचर्चित व भव्य बजट की छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के विभिन्न ग्रामीण व शहरी लोकेशनों में युद्ध स्तर पर की जा रही है।
विगत 2 सप्ताह से इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के सफल निर्देशक उत्तम तिवारी जी के निर्देशन में की जा रही है फिल्म को बेहतर बनाने के लिए सभी क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
यह फिल्म छत्तीसगढ़ की ऐसी पहली फिल्म है जिसको तकनीकी रूप से बेहतर और छत्तीसगढ़िया दर्शकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। अब तक की सबसे अधिक बजट वाली फिल्म “गांव के जीरो शहर मा हीरो” की शूटिंग के लिए मुंबई से विशेष का आधुनिक कैमरा मंगवाया गया है। हिंदी फिल्मों की शूटिंग आजकल इसी “ऐरी मिनी एलेक्जा” कैमरे से की जाती है इस कैमरे से शुट की गई फिल्मे पर्दे पर बहुत ही जबरदस्त इफेक्ट के साथ दृश्य को उठाती है जिससे दर्शक बेहद सम्मोहित सा हो जाते हैं।
मनोज राजपूत फिल्म्स के बैनर तले यह पहली फिल्म का निर्माण जिस प्रोफेशनल अंदाज में किया जा रहा है, इससे आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री सफलता के नए मुकाम हासिल करेगी।इस छत्तीसगढ़ी फिल्म में जहां एक ओर बॉलीवुड के प्रतिष्ठित अभिनेता भगवान तिवारी की छत्तीसगढ़ी फिल्म में प्रथम एंट्री है वही बहुत ही मोहक व खूबसूरत मॉडलिंग अभिनेत्री नेहा शुक्ला भी छत्तीसगढ़ी फिल्म के पर्दे पर पहली बार दिखाई देंगी। फिल्म के हीरो एवं प्रोड्यूसर श्री मनोज राजपूत जी भी पहली बार अभिनय के क्षेत्र व फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं।
जोकि अद्भुत संयोग कहा जा सकता है। फिल्म को हर दृष्टिकोण से उत्कृष्ट व सफल बनाने के लिए फिल्म की कहानी, गीत – संगीत व कलाकारों के चयन को लेकर विशेष काम किया गया है।
फिल्म में अनेक दिग्गज कलाकारों प्रसिद्ध छत्तीसगढ़िया कॉमेडियनों को भी लिया गया है।
इस फिल्म में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के युवा वर्ग को अपनी माटी और अपने आत्मसम्मान के लिए निष्ठा पूर्वक संघर्ष करने की प्रेरणा दी गई है। छत्तीसगढ़िया आन बान और स्वाभिमान के लिए एक आम छत्तीसगढ़िया व्यक्ति किस प्रकार से लड़ सकता है यह इस फिल्म के हीरो की कहानी के माध्यम से दिखाया गया है।
इस फिल्म की शूटिंग देखने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रमुख फिल्म निर्माता मोहन सुंदरानी जी एवं तरुण सोनी जी रायपुर से चलकर शूटिंग स्थल में आए थे और इस फिल्म की भूरी भूरी प्रशंसा किए।
श्री सुंदरानी जी ने उच्च स्तरीय कैमरे से फिल्म की शूटिंग देखकर स्पष्ट रूप से कहा कि इस कैमरे से शूट की गई फिल्म पर्दे पर दर्शकों को बेहतरीन दृश्यों से मोहित करेगी क्योंकि यह अत्याधुनिक कैमरा वाकई कमाल का है मनोज राजपूत जी का साहस भरा प्रयास छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत ऊंचाई और स्थायित्व प्रदान करने में सक्षम होगी। श्री सुंदरानी जी एवं श्री तरुण सोनी जी ने इस अवसर पर मनोज राजपूत जी को शुभकामनाएं दी।
Website: www.manojrajputfilms.com
New Post:
Email: [email protected]
Phone: +91-6263775550