छत्तीसगढ़ और बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों की जमघट वाली छत्तीसगढ़ की सबसे अधिक बजट वाली फिल्म “गांव के जीरो शहर मा हीरो” की शूटिंग विगत दिनों दुर्ग से लगे ग्राम बलौदी के पास नदी के किनारे एक भव्य फार्महाउस में की गई।
फिल्म में कई स्तर के खलनायक हैं जो गांव से लेकर शहर तक हीरो की कार्यशैली से टकराव पैदा करते रहते हैं। इसी सीन को इस जगह बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया जो कि हिंदी फिल्मों के मुकाबले का दृश्य बन पड़ा है।
इस दृश्य में छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई क्षेत्र में एक्टिव प्रसिद्ध रंगकर्मी व अभिनेता श्री प्रदीप शर्मा जी भी उपस्थित है। श्री प्रदीप शर्मा जी को बहुत कम सवांद मिले हैं लेकिन उन्होंने विशेष शैली में उन संवादों को बोलकर सबका ध्यान खींचने में सफल रहे हैं।
इसी दृश्य में रंगमंच से जुड़े कलाकार जयराम भवनानी, शीतल शर्मा ने भी अपनी थोड़ी-थोड़ी उपस्थिति के बावजूद अपने अभिनय का प्रभाव छोड़ने में सफल हुए है।
रिसार्ट का बैकग्राउंड बेहतरीन तरीके से उभरा है और किसी विदेश का होने का आभास कराती है।
इस दृश्य में दुर्ग-भिलाई के तीनों रंग कर्मियों और फिल्मी कलाकारों ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता भगवान तिवारी के साथ जबरदस्त अभिनय किया और इस दृश्य को यादगार बना दिया।
मनोज राजपूत फिल्म्स के बैनर तले निर्माण की जा रही छत्तीसगढ़ीभाषा की अब तक की सबसे अधिक बजट और मल्टी स्टारर फिल्म है। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के बड़े-बड़े नामी दिग्गज अभिनय करते दिखेंगे वहीं बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों को भी यहां के दर्शक देख सकेंगे।
फिल्म को हर दृष्टिकोण से उत्कृष्ट व सफल बनाने के लिए फिल्म के तमाम तत्वों को अपनाया जा रहा है जो सिनेमेटोग्राफी और कहानी के लिहाज से आम जनता को बहुत पसंद आएगी।
फिल्म के निर्देशक छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध निर्देशक उत्तम तिवारी जी हैं जो कि अपनी पूरी अनुभवी और प्रतिभावान लोगों की पूरी टीम को इस काम के लिए लगा दिए हैं यह फिल्म सफलता के नए रिकॉर्ड स्थापित करेगी।
Website: www.manojrajputfilms.com
New Post:
Email: [email protected]
Phone: +91-6263775550