आजकल छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी निर्माणाधीन फिल्म ” ” गांव के जीरो शहर मा हीरो “की शूटिंग दुर्ग-भिलाई और नांद गांव के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में युद्ध स्तर पर जारी है।
प्रसिद्ध फ्लोटिंग बिजनेसमैन एमआर लेआउट प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर श्री मनोज राजपूत जी की फिल्म निर्माण संस्था मनोज राजपूत फिल्म्स के बैनर तले निर्माणाधीन प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म “गांव के जीरो शहर मा हीरो” यह नाम के लोगों की जुबान पर अभी से छा गया है। उक्त फिल्म के शूटिंग विगत दिनों दुर्ग शहर से लगे एक प्लॉटिंग एरिया के लोकेशन में हुआ।
स्टोरी की मांग के अनुसार हर सीन को भव्यता प्रदान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शूटिंग देखने पहुंचने वाले दर्शक गण अभी शूटिंग देख कर बहुत अभिभूत होने लगे हैं।
फिल्म के हीरो श्री मनोज राजपूत, आज किसी ने प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता श्री भगवान तिवारी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के अनेक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता एवं अभिनेत्रियों तथा बेहतरीन हास्य कलाकारों को लिया गया है वहीं बॉलीवुड के प्रतिष्ठित व नामी कलाकारों को भी लिया गया है।
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता भगवान तिवारी जी अपने इस प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है क्योंकि इस फिल्म में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण पात्र की है।
इसी फिल्म में बॉलीवुड में फिल्म व अनेक टीवी सीरियल में दमदार अभिनय करके स्थापित हुए चर्चित अदाकारा अनुशा शर्मा जी भी अपनी उपस्थिति को बहुत गंभीरता से रेखांकित करती है।
खास बात यह है कि श्री भगवान तिवारी व अनुशा शर्मा की जन्मभूमि भी छत्तीसगढ़ी है इसलिए उक्त कलाकार अपनी छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व नामी अभिनेताओं में शुमार पुष्पेंद्र सिंह, हेमलाल कौशल , पप्पू चंद्राकर, इशिका यादव, नेहा शुक्ला, सहित अन्य बेहतरीन अदाकारो लोकप्रिय हास्य कलाकारों को एक साथ एक ही पर्दे पर अभिनय करते देखेंगे जो कि एक अलग तरह का आभास कराएगी।
उत्कृष्ट एवं सफल फिल्म निर्देशक श्री उत्तम तिवारी प्रसिद्ध कैमरा व डीएपी तोरल राजपूत प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट वह कोरियोग्राफर विलास रावत जी सहित अन्य अनुभवी कलाकारों के योगदान से यह उत्कृष्ट फिल्म बनने जा रही है।
Website: www.manojrajputfilms.com
New Post:
Email: info@manojrajputfilms.com
Phone: +91-6263775550