छत्तीसगढ़ी फिल्म “ गाँव के जीरो, सहर मा हीरो ” की शूटिंग इन दिनों दुर्ग भिलाई व आसपास के ग्रामीण लोकेशनो में बेहतरीन अंदाज में फिल्माया जा रहा है। इसी क्रम मे आज 16/06/2023 को बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता भगवान तिवारी जी और फिल्म के हीरो मनोज राजपूत जी कैमरे के सामने पहली बार आमने-सामने होकर बहुत ही प्रभावशाली ढंग से अपनी भूमिका को अदा किया ।
फिल्म की कहानी के अनुसार अर्जन सिंह (भगवान तिवारी) के एक भव्य ऑफिस में हीरो के साथ बिजनेस संबंधित कुछ संवाद थे जिसे एक बेहतरीन और भव्य आफिस के लोकेशन में फिल्माया गया । भगवान तिवारी जी अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप लड़की के पिता और एक सफल बिल्डर की भूमिका को बेहद प्रभावशाली ढंग से करके फिल्म के इस दृश्य को यादगार बना दिया ।
हीरो मनोज राजपूत जी गर्जन सिंह बने भगवान तिवारी जी के सामने जबरदस्त अभिनय किया, भगवान तिवारी की संवाद अदायगी और अभिनय वाकई कायल करने वाली है । श्री तिवारी जी की आंखें बहुत कुछ बोलती है वहीं हीरो मनोज राजपूत का मासूम चेहरा बिना बोले ही बहुत कुछ बोलती हुई लगती है । भगवान तिवारी जी, जो कि इतने प्रभावशाली अभिनेता हैं उनके सामने मनोज राजपूत जी बिना झिझके सहज भाव से अपने कैरेक्टर में उतरकर अपना संवाद जब बोलते हुए दिखते हैं तो पूरा दृश्य जबरदस्त प्रभाव छोड़ती है |
गर्जन सिंह की ऑफिस की भव्यता को देखना एक सुखद अनुभूति कराती है । इस लोकेशन में दोनो कलाकार अच्छा अभिनय करके दृश्य को प्रभावशाली बना दिए हैं ।
फिल्म ” गाँव के जीरो सहर मा हीरो ” छत्तीसगढ़ी में बनने वाली पहली ऐसी फिल्म है जो अब तक की तमाम फिल्मों से काफी अच्छा खासा बजट रखा गया है यही कारण है कि इस फिल्म की चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में चल रही है । निश्चित रूप से इस फिल्म का आम जनता को बेसब्री से इन्तजार रहेगा |
भगवान तिवारी जी की आवाज जितनी रौबदार है, वे अभिनय भी बड़े रौबदार अंदाज में कर रहे हैं । छत्तीसगढ़ी फिल्मों में आजतक इस तरह की विविधता लाने का प्रयास नहीं किया गया लेकिन इस फिल्म में सारे तत्वों का समावेश किया गया है |
लक्ष्मी नारायण कुम्भकार
Website: www.manojrajputfilms.com
New Post:
Email: [email protected]
Phone: +91-6263775550