मनोज राजपूत फिल्म के बैनर तले बनने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म “गांव के जीरो शहर मा हीरो” की शूटिंग दुर्ग अंचल में प्रारंभ हो गई है। इस फिल्म का मुहूर्त विधिवत प्रोड्यूसर व हीरो श्री मनोज राजपूत के एम आर लेआउटस के कैंपस के भीतर बड़े उत्साह पूर्वक खुशनुमा वातावरण में प्रारंभ किया गया।
शनिवार दिनांक 10 जून को प्रातः फिल्म के तमाम कलाकारों व एमआर लेआउटस के सभी स्टाफ की उपस्थिति में फिल्म के निर्देशक श्री उत्तम तिवारी ने कैमरे की पूजा विधिवत करके शूटिंग की शुरुआत की।
उक्त फिल्म में बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार भगवान तिवारी भी अभिनय कर रहे हैं जो कि बेहद प्रभावशाली रोल में दिखाई देंगे।
फिल्म के हीरो मनोज राजपूत (निर्माता) हीरोइन छत्तीसगढ़ की विख्यात अदाकारा इशिका यादव सहित इस भव्य बजट की फिल्म में छत्तीसगढ़ के तमाम नामी गिरामी कलाकारों हास्य अभिनेताओं को अभिनय करते देखना सुखद अनुभव होगा।
फिल्म छत्तीसगढ़ के स्थानीय खूबसूरत लोकेशन में फिल्म आने के साथ-साथ हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी के भव्य प्रांगण पर भी फिल्माई जाएगी छत्तीसगढ़ फिल्म गांव के जीरो शहर में हीरो की भव्यता को देखकर छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री व मीडिया में अभी से भारी चर्चा का दौर प्रारंभ हो गया है। छत्तीसगढ़ के आम दर्शकों के मन में भी इस फिल्म को लेकर अभी से जिज्ञासा व इंतजार शुरू हो गया है।
फिल्म का संगीत छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक ख्याति प्राप्त गायक व संगीतकार सुनील सोनी द्वारा दिया गया है। मेकअप व कॉस्टयूम डिजाइन में विलास राव जी अपनी भूमिका अदा करेंगे।
इस मुहूर्त शॉट के अवसर पर कलाकार धर्मेंद्र चौबे, उपासना वैष्णव, हेमलाल कौशल, पप्पू चंद्राकर, प्रदीप शर्मा, लक्ष्मीनारायण कुंभकार, अर्जुन परमार, विनायक अग्रवाल सहित एम आर डेवलपर्स के सभी स्टाफ कर्मचारी उपस्थित थे ।
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व सिद्धस्त कैमरामैन श्री तोरण राजपूत इस पूरी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
Website: www.manojrajputfilms.com
New Post :
Email: [email protected]
Phone: +91-6263775550