मनोज राजपूत फिल्म के बैनर तले निर्माणाधीन प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म “गांव के जीरो शहर मा हीरो ” की शूटिंग विगत 5 दिनों से दुर्ग भिलाई के ग्रामीण अंचलों के लोकेशन ने बड़ी भव्यता के साथ शूटिंग की जा रही है इसी क्रम में इस फिल्म का एक महत्वपूर्ण सीन दुर्ग से लगे शिवनाथ नदी के तट के ग्राम पीपरछेड़ी में फिल्माया गया।
छत्तीसगढ़ी लोक परंपरा में रचे बसे आध्यात्मिक पर्व के रूप में जवांरा का विशेष स्थान है जिसके माध्यम से यहां के लोक जीवन की अलग पहचान है। छत्तीसगढ़ी फिल्म में ऐसे ही लोग जीवन से संबंधित अनेक तत्व को समाहित करके एक प्रेरणात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया है। फिल्म में जवांरा पर्व का यह दृश्य विषय संदेशों के साथ बुना गया है जिसे फिल्म आने के लिए फिल्म शूटिंग की पूरी टीम पिपरछेड़ी में पहुंची थी।
यह दृश्य बेहद जटिल व फिल्मांकन की दृष्टि से बेहतर श्रम साध्य था लेकिन प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक से उत्तम तिवारी जी ने इस लंबे सीन को पूरे दिन भर में बड़ी भव्यता व खूबसूरती से फिल्माया।
इस जवांरा वाले सीन में सैकड़ों कलाकारों को शामिल किया गया था आज की शूटिंग में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रसिद्ध खलनायक श्री पुष्पेंद्र सिंह जी ने अपने प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से सीन को यादगार बना दिया।
इस फिल्म में छाॅलीवुड के अनेक कलाकारों के साथ बॉलीवुड के प्रतिष्ठित कलाकारों का संतुलित समायोजन दिखाई देगा जिनकी वजह से यह बहुचर्चित फिल्म छत्तीसगढ़िया दर्शकों को बेहद पसंद आने वाला है।
फिल्म के प्रोड्यूसर श्री मनोज राजपूत जी जो कि इस फिल्म के हीरो भी हैं उन्होंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में बहुत ही धमाकेदार तरीके से एंट्री ली है।
श्री मनोज राजपूत जी इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित व सजग है इसलिए उन्होंने इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के इतिहास का अब तक कि सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शुमार करना चाहते है।
बॉलीवुड में स्थापित छत्तीसगढ़िया कलाकार श्री भगवान तिवारी जी इस फिल्म में बहुत प्रभावशाली भूमिका में दिखाई देंगे। श्री भगवान तिवारी जी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है। वह इस भव्य बजट की बेहतरीन कॉन्सेप्ट वाली फिल्म में मिले महत्वपूर्ण भूमिका को अपनी ख्याति के अनुरूप निभाने के लिए सप्ताह भर पहले से ही मुंबई से आकर रायपुर में उपस्थित है।
प्रसिद्ध फिल्म में खलनायक पुष्पेंद्र सिंह और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भगवान तिवारी की जुगलबंदी इस फिल्म में दिखाई देगी इन दोनों स्थापित कलाकारों का सामना फिल्म के हीरो श्री मनोज राजपूत जी से होगी तब दृश्य देखने योग्य होगा।
Website: www.manojrajputfilms.com
New Post:
Email: [email protected]
Phone: +91-6263775550