छत्तीसगढ़ी फिल्म, “गांव के जीरो
शहर मा हीरो” की शूटिंग भिलाई क्षेत्र के निर्माणाधीन IIT के पास विगत दिनों की गई। हीरो और हिरोइन के बीच के नोकझोंक वाली सीन को बड़े ही मनोरंजक अंदाज में फिल्माया गया। मनोज राजपूत, नेहा शुक्ला के बीच यह सीन बहुत खूबसूरत पड़ा है। युवा वर्ग को यह दृश्य बहुत ही पसंद आयेगा । लगभग एक माह से भी ज्यादा समय से निरंतर इस फिल्म का फिल्मांकन किया जा रहा है अभी का मौसम और प्राकृतिक नजारा वर्षा की वजह से हरियाली में डूब चुका है इसलिए फिल्मांकन के लिए यही आदर्श स्थिती होती है।
मनोज राजपूत फिल्म्स के द्वारा बनाई जा रही इस बड़े बजट वाली इस फिल्म में बड़े- बड़े कलाकार काम कर रहे हैं। इस छत्तीसगढ़ी फिल्म में पहली बार हिन्दी फिल्मों में लगने वाली उत्कृष्ट कैमरे को मुंबई से मंगवाया गया है। बहुत तामझाम वाले प्रत्येक सीन को कहानी की मांग के अनुसार सटीकता पूर्वक फिल्माया जा रहा है।
यह फिल्म छत्तीसगढ की सबसे महंगी फिल्म है अत: अभी से इस फिल्म की चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में अभी से हो रही है।
फिल्म के हीरो एवं प्रोड्यूसर
श्री मनोज राजपूत की यह बाकायदा हीरो पहली फिल्म है लेकिन के इसे बहुत गंभीरता से लेकर प्रत्येक सीन व डायलॉग को सटीकता व प्रभावी अंदाज़ से बोलकर एक अलग छवि बना रहे हूँ ।
इस फिल्म में दो हिरोइन है एक गाँव की हिरोइन इशिका यादव और नेहा शुक्ला जो कि शहर की हिरोइन बनी है। हीरो मनोज राजपूत के संग उन दोनों हिरोईनो की जबरदस्त लव सिक्वेिस वाली कहानी है जिसमें दोनो हिरोइनों की जोड़ी मनोज राजपुत जी के साथ अच्छी लग रही है। आज फिल्म के दो सीन फिल्माए गए। दोनों ही सीन शहरी हिरोइन नेहा शुक्ला के साथ के थे।
नेहा शुक्ला का लुक बहुत ही आकर्षक है। उनका गेटअप पूरी तरह से दर्शकों को पसंद आएगा।
Website: www.manojrajputfilms.com
New Post:
Email: [email protected]
Phone: +91-6263775550