मनोज राजपूत फिल्म के बैनर तले निर्माणाधीन भव्य बजट व एडवांस स्पेशल कैमरे से शूट की जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म “गांव के हीरो शहर मा जीरो” के हीरो श्री मनोज राजपूत जो कि इस फिल्म के हीरो है ने अपने स्वप्न को साकार करते हुए जीवन में पहली बार फिल्मी कैमरे का सामना किया। खास बात यह थी कि श्री मनोज राजपूत ने प्रथम शाट ही कैमरे के सामने बड़े सधे हुए अंदाज व प्रोफेशनल तरीके से सीन ओके किया। इस पर उपस्थित सभी कलाकारों ने मनोज राजपूत को तालियों की गड़गड़ाहट व पुष्प गुच्छ भेंट करके शुभकामनाएं दी।
फिल्म का यह सीन मां बेटे के बीच बेहद इमोशनल व फिल्म का महत्वपूर्ण टर्निंग प्वाइंट वाला सीन था। जिसमें मनोज राजपूत ने मां की भूमिका निभा रही अनुषा शर्मा जी के साथ बहुत ही सहजता के साथ अभिनय करके सीन को प्रभावी व इमोशनल बना दिया।
सेट पर शूटिंग देखने के लिए उपस्थित आम ग्रामीणों ने भी मनोज राजपूत जी के इस इमोशनल सीन को प्रत्यक्ष देखकर अभिभूत हो गए।
मुंबई से मंगाए गए विशेष आधुनिक डिजिटल कैमरे से शूट किए जाने वाले फिल्मी दृश्य पर्दे पर इस प्रकार कमाल का चमत्कारी प्रभाव डालने वाला साबित होगा यह तो तय है।
फिल्म “गांव के जीरो शहर मा हीरो” आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के फिल्मी पर्दे पर इतिहास रचने जा रही है। फिल्म का सीन काना कोट गांव के एक पुराने पैटर्न के घर में फिल्माया गया जोकि हीरो के बचपन के 30 वर्ष पूर्व के सामाजिक व आर्थिक हालातों से मेल खाती है।
फिल्म के डायरेक्टर श्री उत्तम तिवारी जी कहानी की मांग के अनुसार सेट, परिधान व अन्य संसाधनों को उचित जगह उचित समय पर बड़ी क्षमता से रखने का पूरा प्रयास कर रहे हैं ताकि यह फिल्म वास्तविक लगे। इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के अब तक फिल्मों की तुलना में तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ व हिंदी फिल्मों तथा दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्तर तक ले जाने की पूरी योजना पर एक रूप से कार्य किया जा रहा है।इस फिल्म के हीरो श्री मनोज राजपूत जी जोकि एम आर लेआउटस प्राइवेट लिमिटेड के संचालक हैं एवं विगत दो दशकों से भूमि प्लॉटिंग के क्षेत्र में एकतरफा नाम कमा कर प्रतिष्ठित हो चुके हैं, अब छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी धमाकेदार एंट्री करके छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को मजबूत करने का प्रयास करने प्रस्तुत हो चुके हैं।
श्री मनोज राजपूत जी अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप बेहद उत्कृष्ट व भव्य तथा ब्लॉक बस्टर्ड हिट फिल्म छत्तीसगढ़ वासियों के समक्ष लाने का संकल्प ले चुके हैं और वे इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए फिल्म का बजट भारी-भरकम रखे है।
Website: www.manojrajputfilms.com
New Post:
Email: [email protected]
Phone: +91-6263775550